सेवा पखवाड़ा दिवस: कैबिनेट मंत्री गुरू खुशवंत साहेब ने विद्यार्थियों को बांटे निशुल्क श्रवण यंत्र
रजत उत्सव 2025: श्रवण जाँच एवं यंत्र वितरण से बच्चों के जीवन में नई रोशनी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रजत उत्सव 2025 के अंतर्गत “सेवा पखवाड़ा दिवस” पर न्यू राजेंद्र नगर स्थित अर्पण दिव्यांग एवं सामान्य पब्लिक स्कूल में कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रवण यंत्र प्रदाय हेतु विशेष चिन्हांकन एवं वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री गुरू खुशवंत साहेब शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए कौशल विकास से संबंधित आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएँ भी दीं
कार्यक्रम के दौरान अतिथि लोकेश कावड़िया (अध्यक्ष, दिव्यांगजन , वित्त एवं विकास निगम) द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर चिन्हांकित सभी छात्र-छात्राओं को कैबिनेट मंत्री श्री साहेब, विधायक मोतीलाल साहू तथा श्री कावड़िया ने नि:शुल्क श्रवण यंत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c