जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए संचालित प्रयास कोचिंग का नया बैच 1 अगस्त से, पंजीयन जारी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा शासकीय वीर सुरेन्द्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रयास कोचिंग का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में प्रातः 06 बजे से 11 बजे तक एवं शाम 04 बजे से 07 बजे तक कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। प्रयास कोचिंग का नया बैच 01 अगस्त से शुरू हो रहा है है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी के लिए इच्छुक व्यक्ति पंजीयन कराकर कक्षाएं ज्वाइन कर सकते हैं। उक्त कोचिंग में पंजीकृत विद्यार्थियों को भारतीय इतिहास एवं कला संस्कृति, भारतीय भूगोल और अर्थशास्त्र, भारत का संविधान व सामान्य विज्ञान, पर्यावरण एवं समसमायिकी घटनाक्रम इत्यादि विषय का अध्यापन कार्य अनुभवी शिक्षकों द्वारा निरंतर किया जा रहा है साथ ही समय-समय पर जिले में पदस्थ प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों द्वारा भी कक्षाएं ली जा रही है।
जिला स्तर पर ग्रंथालय स्थापना का प्रयास भी
जिला प्रशासन गरियाबंद का प्रयास है कि कोचिंग में अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रवेश लेकर प्रतियोगी परीक्षा की ईमानदारी एवं पूर्ण मेहनत के साथ तैयारी करें। जिससे कि जिले में प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक अच्छा वातावरण तैयार किया जा सके। साथ ही जो विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए जिला स्तर पर ग्रंथालय स्थापना का प्रयास भी कोचिंग संस्था द्वारा किया जा रहा है। जिससे कि प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित पुस्तकों एवं अध्ययन सामग्री आसानी से तैयारी हेतु उपलब्ध कराया जा सके।
कोचिंग के नए बैच में 01 अगस्त 2024 से प्रतियोगी परीक्षा के पाठ्यक्रम अनुसार कक्षाएं संचालित की जानी है। जो अभ्यर्थी उक्त कोचिंग के माध्यम से तैयारी कर प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर अपना कैरियर निर्माण करना चाहते हैं वे 01 अगस्त 2024 से प्रारंभ होने वाले कक्षा में उपस्थित हो सकते हैं। कोचिंग का मुख्य उद्देश्य. छ.ग. लोक सेवा आयोग, व्यापम, पुलिस उपनिरीक्षक, शिक्षक पात्रता परीक्षा तथा अन्य समस्त शासकीय विभागों में भर्ती हेतु जिले के मेधावी छात्र छात्राओं को स्थानीय स्तर पर प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाना है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
जतमई-घटारानी जलप्रपात में दिखने लगी सुंदरता, पर्यटकों को कर रही आकर्षित, देखिए वीडियो