नई बाइक और मोबाइल के लालच में दोस्त की हत्या, घटना के बाद शव के हाथ-पैर बांध नहर में फेंकी लाश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कुरूद थाना अंतर्गत बिरेझर क्षेत्र में नहर में मिली युवक के लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दरअसल, हत्यारे ने नई बाइक और मोबाइल के लालच में दोस्त की हत्या कर दी। मृतक और आरोपी ने पहले शराब पी जिससे मृतक युवक नशे में चूर हो गया। इसके बाद आरोपी ने उसका हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंक दिया। मामला कुरूद थाना अंतर्गत बिरेझर चौकी का है।

जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को महानदी मुख्य नहर में ग्राम सिर्री के पास कंडेल निवासी किशोर साहू (22) की लाश मिली थी। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और युवक के शव को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। मृतक के हाथ पैर बंधे हुए थे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

बाइक और मोबाइल के लालच में हत्या

SDOP कुरूद रागिनी मिश्रा ने बताया कि शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। मृतक किशोर साहू का कॉल डिटेल्स निकाला गया, जिसके आधार पर मृतक के दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई। पूछताछ में पता चला कि गागरा निवासी मुकेश साहू के साथ अंतिम बार किशोर को देखा गया था। मुकेश ने पूछताछ में बताया कि शराब पीने के बाद किशोर को नशा हो गया। किशोर की नई बाइक व मोबाइल देखकर मुकेश लालच में आ गया। इसके बाद किशोर को बाइक से गागरा से छाती होते डांडेसरा ले गया।

कपड़े से हाथ-पैर बांधकर नहर में डूबोया

डांडेसरा से नहर के ऊपर बाइक रोकी। नहर किनारे एक पैरावट से काले कपड़े को उठाकर किशोर के हाथ-पैर बांधे फिर नहर में डुबाकर हत्या की। शव नहर में फेंक दिया। किशोर के मोबाइल से सिम तोड़कर नहर में फेंक दिया और ग्राम छाती में बेच दिया। जबकि बाइक से नंबर प्लेट, आइना निकालकर बाइक अपने घर ले गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BMyxEfaBEgr27vmvZTmCpi

यह खबर भी जरुर पढ़े

अभनपुर ब्रेकिंग: बहन की सगाई के दूसरे दिन भाई की हत्या, हाथ-पैर बंधे नहर में मिली लाश

Related Articles

Back to top button