थप्पड़ का बदला लेने दोस्त की हत्या, साले के सामने सिर पर फोड़ दिया गमला, तड़प-तड़ककर युवक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजधानी रायपुर में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सरेआम सिर पर गमला फोड़कर युवक की हत्या की है। घटना के समय मृतक का साला भी उसके साथ मौजूद था। पुलिस ने हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के रामनगर चौकी का है।

जानकारी के अनुसार रामनगर में रहने वाले सूरज सिंह और भूपेंद्र यादव दोनों अच्छे दोस्त थे। रविवार को रात करीब 10.30 बजे सूरज अपने साले और दोस्त भूपेंद्र यादव के साथ नशे की हालत में था। इस दौरान पुराने विवाद को लेकर सूरज और भूपेंद्र का विवाद हो गया। दोनों दोस्त करीब 15 दिन पहले भी गंज शराब भट्टी में झगड़े थे। उस समय सूरज ने भूपेंद्र को थप्पड़ मार दिया था। भूपेंद्र को यह बात बुरी लगी थी।

नशे में रविवार को उसे बदला लेने का मौका मिल गया। भूपेंद्र ने सूरज को उसके साले के सामने ही शराब के नशे में जमीन पर पटक दिया। उसके साले ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसे भी पीट दिया। जमीन पर गिरने के बाद सूरज उठ नहीं पाया। तो भूपेंद्र ने वहां पर रखे मिट्टी से भरे गमले को उसके सिर पर पटक दिया। जिससे सूरज बुरी तरह लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद रामनगर पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र यादव (33) को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Hp8Ev58gX3t5ZVCqAQwd6U

यह खबर भी जरुर पढ़े

आधी रात युवक को मिलने बुलाया फिर पत्नी ने पति के साथ मिलकर कर दिया ये कांड, दोनों गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button