बहन से छेड़छाड़ करने पर दोस्त की चाकू मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नाबालिग ने दोस्त की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतक नाबालिग की बहन से छेड़छाड़ करता था। इसी बात से गुस्सा होकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। मामला बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कसडोल क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरछेड़ी में राजेश कुमार निर्मलकर (22 वर्ष) की गांव उसके ही नाबालिग दोस्त ने चाकू मार कर हत्या कर दी। नाबालिग युवक का आरोप है कि उसकी छोटी बहन से राजेश छेड़छाड़ करता था। उसे बहन से दूर रहने और छेड़छाड़ करने से मना करता था मगर वह नहीं मानता था। रात को राजेश को नाबालिग ने गांव के मैदान में बुलाया।
दोस्त के बुलावे पर राजेश जब वहां पहुंचा तो नाबालिग दोस्त आग बबूला हो गया और पूर्व प्लानिंग के तहत राजेश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। राजेश को गंभीर हालत में पलारी अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने राजेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
बड़े भाई की गला दबाकर हत्या, शादी की बात को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद, मड़ई के दूसरे दिन मिली थी लाश