कार में लगी आग युवक जिंदा जला, 4 गंभीर, दूसरी घटना गरियाबंद जिले से जहां अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी कार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार कार के पेड़ में टकरा जाने से कार में आग लग गई। इस हादसे में एक युवक जिंदा जल गया साथ ही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी कार सवार शादी समारोह से लौट रहे थे। वहीं दूसरी घटना में गरियाबंद जिले में कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई।

मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग से पांच युवक कटंगी शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। शादी समारोह से वापसी के वक्त बालाघाट के मुरमाड़ी मार्ग पर शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे उनकी कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई। सुबह घूमने निकले ग्रामीणों द्वारा कार सवार चार लोग किसी तरह कार से बाहर निकाल लिय गए, लेकिन 24 साल का राकेश श्रीवास अंदर ही फंसा रह गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला।

बुरी तरह से झुलस जाने के कारण कार सवार सत्यप्रकाश पटले 27 वर्ष और कृष्णा साहू 18 वर्ष को गोंदिया रेफर किया गया। श्लोक जोशी 29 वर्ष और विक्रम खांडे 19 वर्ष का इलाज बालाघाट जिला अस्पताल में चल रहा है।

तालाब में गिरी कार

एक दूसरी घटना में गरियाबंद जिले के गोहरापदर-उरमाल मार्ग में सरगीगुड़ा गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। कार में सवार चार लोग बाल बाल बच गए। बताया जा रहा है कार सवार राजनांदगांव से उरमाल जा रहे थे। कार सवार सभी लोग राजनांदगांव के निवासी बताए जा रहे हैं। यह घटना शुक्रवार देर रात 2 बजे की है। कार में सवार सभी चार लोग सुरक्षित है। कार को आस पास के ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 15 फीट नीचे गिरी, खाना खाने बैठी महिलाएं आई चपेट में, वीडियो

Related Articles

Back to top button