साहू समाज के नि:शुल्क भोग भंडारा में गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने परोसा भोजन, प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं कर रहे भोजन
साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं को करा रहे भोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम कुंभ कल्प मेला में साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति द्वारा भोग भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। रविवार 23 फरवरी को गरियाबंद कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने अपनी स्वर्गीय माता द्रौपदी देवी के स्मृति में भोग भंडारा का आयोजन कराया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा, एसडीएम विशाल महाराणा सहित समाज के पदाधिकारी भंडारे में शामिल होकर श्रद्धालुओं को भोजन परोसा। भंडारे की शुरुआत राजिम माता की पूजा अर्चना कर की गई।
12 फरवरी से प्रारंभ हुए यह भंडारा 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा। भंडारे में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु निशुल्क भरपेट भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। रविवार को कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्वयं श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी दी और मिठाई के रूप में जलेबी परोसा। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि राजिम कुंभ कल्प में पहुंचने वाले हजारों श्रद्धालुओं को साहू समाज के लोग निशुल्क भरपेट भोजन करा रहे हैं। यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। इस पुनीत कार्य में सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है, ताकि इसका संदेश पूरे छत्तीसगढ़ में जाए और राजिम कुंभ मेला में आने वाले ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु भक्तों को भरपेट भोजन मिले।
इस अवसर पर धमतरी जिला साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू, समाजसेवी नंदी शर्मा, ताराचंद मेघवानी, विकास तिवारी, पत्रकार श्याम किशोर शर्मा, राजिम भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, होरीलाल साहू, नूतन साहू, श्याम साहू, हेमलाल साहू, बलराम साहू, डॉक्टर ओंकार साहू, घनश्याम वंदना साहू, अमृतलाल साहू, राजेश साहू, राजू साहू, तरुण साहू, विष्णु साहू, रामकुमार साहू, भोला साहू, पूर्व पार्षद नंदकिशोर शर्मा, रामानंद साहू, समाजसेवी गोविंद कहार आदि उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
पालिका प्रशासन का प्रयास लाया रंग, रंग बिरंगी रोशनी से जगमग हुआ दशकों से अंधेरे में डूबा मार्ग