गरियाबंद कलेक्टर ने राजिम पहुंचकर 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
महानदी के तट पर जलाए जाएंगे एक लाख दिए

जलाए जाएंगे एक लाख दिए
नान वेयरहाउस एवं सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने राजिम प्रवास के दौरान खाद्यान्न भंडारण के लिए बनाए गए नागरिक आपूर्ति निगम के वेयरहाउस का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्यान्न भंडारण के लिए किए गए आवश्यक व्यवस्था एवं बोरियों के स्टेकिंग आदि एवं सुरक्षा व्यवस्था का भी अवलोकन किया।
उन्होंने चावल में फोर्टीफाइड राइस की आवश्यक मात्रा में उपलब्धता के बारे में भी मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने राजिम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मरीजों के उचित इलाज के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था अच्छे से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सीएचसी में मरीजों के बेहतर इलाज के लिए चिकित्सा व्यवस्था, मेडिकल स्टाफ सहित जांच लैब और दवाइयां की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने मरीजों का पंजीयन, आयुष्मान कार्ड से इलाज आदि की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल के सभी कक्षाओं में आवश्यक संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी तबीयत के बारे में हाल-चाल जाना।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu
यह खबर भी जरूर पढ़े