आज 28 फरवरी से गरियाबंद मड़ाई मेला का आयोजन, गाड़ियों के पार्किंग के लिए रूट चार्ट जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिला मुख्यालय गरियाबंद में प्रति तीन वर्ष में आयोजित होने वाले मड़ाई मेला इस बार 28 फरवरी से गांधी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। जिला एवं पुलिस प्रशासन ने मड़ाई मेला में लोगों के सुव्यवस्थित आवागमन के लिए गाड़ियों के पार्किंग के लिए रूट चार्ट जारी किया गया है। साथ ही पार्किंग स्थल बनाया गया है। 

जिसमें राजिम मार्ग तरफ से आने वाली गाड़ियां मिनी स्टेडियम में पार्क होगी। इसी प्रकार छुरा मार्ग से आने वाली गाड़ियां गोपाला प्लाट में, देवभोग तरफ से आने वाली गाड़ियां कृषि उपज मंड़ी एवं मणी कंचन केन्द्र, पारागांव तरफ से आने वाली गाडियां क्रीडा परिसर के पास एवं सढ़ौली तरफ से आने वाली गाड़ियां किसान राईस मिल में पार्क होंगी।  

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

महाशिवरात्रि पर्व पर श्री कुलेश्वर नाथ के दर्शन करने उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 1 किमी से भी अधिक लंबी लगी लाइन

Related Articles

Back to top button