नया सवेरा योजना अंतर्गत नशे के विरूद्ध गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज):- गरियाबंद पुलिस ने नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से शराब बेचने एवं पिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी के पास से बड़ी मात्रा मे कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है । मामला जिले के छुरा थाना क्षेत्र का है ।

90 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ

मिली जानकारी के अनुसार डीएसपी प्रवीण भारती थाना प्रभारी थाना छुरा द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने एवं पिलाने के लिए साधन उपलब्ध कराने वाले लोगो में लगाम लगाने के दिशा-निर्देशन में थाना छुरा स्टाफ धर पकड़ की कार्यवाही करने रवाना हुआ था । सूचना पर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले ईश्वर साहू पिता भगोली साहू उम्र 34 वर्ष सा. बम्हनी के खिलाफ 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है। आरोपी के कब्जे से 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में अलग अलग कुल 06 नग में 90 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 18000 रूपया का अवैध कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी को आबकारी एक्ट का उल्लंघन करते पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

अभियान लगातार जारी रहेगा

आपको बता दे कि गरियाबंद पुलिस के द्वारा नशे के विरूद्ध पुलिस की एक विशेष अभियान “नया सवेरा” योजनान्तर्गत अवैध शराब बेचने पिलाने व अन्य नशीली पदार्थों पर कार्यवाही किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जिले के पुलिस कप्तान उमनि/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में लगातार धर पकड़ की कार्यवाही की जा रही है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु डी०एस०पी प्रवीण भारती के नेतृत्व में उपनिरीक्षक दिलीप मेश्राम, प्र०आर० 123 कृष्ण कुमार गिलहरे, प्रआर 261 लक्ष्मण चन्द्रवंशी, आरक्षक 441 डिगेश्वर साहू, आरक्षक 580 रिजवान कुरैशी, आरक्षक 367 ओमप्रकाश भारती, आरक्षक 550 गिरधारी ध्रुव, आरक्षक 784 टिकेश्वर यादव व महिला आरक्षक 624 पार्वती ध्रुव की सराहनीय भूमिका रही।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/C7QN0NrnwpXJTuXhHzgeBA

अन्य खबर भी जरूर पढ़े

गरियाबंद ब्रेकिंग : राजीनामा के लिए पैसे मांग रही थी पत्नी, पेचकस मारकर पति ने कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button