सुरक्षा, सेवा और विश्वास: नक्सल उन्मूलन से साइबर ठगी तक – गरियाबंद पुलिस की 2025 में सख्त कार्रवाई, 31 नक्सली ढेर, लाखों की बरामदगी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश और वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण में वर्ष 2025 के दौरान गरियाबंद पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान, कानून-व्यवस्था सुदृढ़ीकरण, अपराध नियंत्रण, नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा और सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही की है। नक्सली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई, अवैध कारोबार पर रोक, सड़क सुरक्षा जागरूकता, साइबर फ्रॉड रिकवरी और जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस ने जिले में विश्वास और सुरक्षा वातावरण को मजबूत किया है।

नक्सल विरोधी अभियान

गरियाबंद पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला बल, अर्ध सौनिक बल के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जनवरी 2025 से आज दिनांक तक नक्सल मुठभेड के दौरान 07 टॉप नक्सल लीडर सहित गरियाबंद जिले में कुल 28 एवं दिगर जिले में 03 कुल 31 नक्सलियों को मारगिराने सफलता प्राप्त किया गया है। मुठभेड के दौरान जंगल से 49 नग विभिन्न प्रकार के रायफल बरामद किया गया है। साथ ही पूर्नवास नीति के तहतगरियाबंद जिले में कुल 20 एवं गरियाबंद जिले अंतर्गत सक्रिय 11 जो गिर जिले में आत्मसमर्पित है।

इस प्रकार कुल 31 नक्सलियों के द्वारा 10 हथियार के साथ आत्मसमर्पित किया गया है। आत्मसमर्पण नक्सलियों मे से 05 को जिला बल में पुलिस आरक्षक के पद पर नियुक्ति दिया गया है। शेष माओवादियों के द्वाराजिला परियोजना लाईवलीहुड कालेज सोसायटी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों मेंप्रशिक्षण लिया जा रहा है। सभी को स्वास्थ्य, अवास, स्वरोजगार की सुविधा मुहैया किया गया है।

अपराध नियंत्रण एवं कार्यवाही

वर्ष 2025 में गंभीर एवं संगठित अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए कई गंभीर प्रकरणों में त्वरित खुलासा किया गया। चोरी, लूट, मारपीट, अवैध शराब, जुआ-सट्टा एवं नशीले पदार्थों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।अपराध दर में कमी लाने के लिए 25 प्रकरणों में जिलाबदर की कार्यवाही, 06 निगरानी एवं 18 गुण्डा बदमाष की फाईल खोली गई है।

इसी प्रकार चोरी,लूट,डकैती के कुल 93 प्रकरणों में अपराध दर्ज किया गया है। जिसमें से 47 प्रकरणों में सफलता प्राप्त करते हुए 66 लाख 26 हजार 810 रूपये की वाजाप्त किया गया है।

नशा मुक्ति अभियान

‘नया सवेरा’’ अभियान अंतर्गत युवाओं एवं आम नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराने हेतु नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम, शपथ ग्रहण तथा जनसंवाद आयोजित किए गए। अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन कार्यवाही कर बड़ी मात्रा गांजा के कुल 48 प्रकरणों में 790.644 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 01 करोड़ 02 लाख 12 हजार 390 रूपये का गांजा जप्त किया गया है।

जप्त गांजा में से 08 प्रकरणों में 170.499 किलो ग्राम गांजा मादक पदर्थो का नष्टीकरण किया गया है। नषीली दवाई के 06 प्रकरण में 13 आरोपी सहित 1778 नग टेबलेट, 06नग इंजेक्षन जप्त कर 02 प्रकरणों में 650 नग नषीली टेबलेट का नष्टीकरण किया गया है। हेरोइन के 01 प्रकरण में एक आरोपी सहित 09 ग्राम हेरोइन जप्त किया है।

इसी प्रकार अवैध शराब के विरूद्ध प्रभावषील कार्यवाही करते हुए कुल 641 प्रकरणों में 658 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 5060.475 बल्क लीटर अवैध देषी/विदेषी एवं कच्ची महुआ शराब की जप्ती की गई। अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री में संलिप्त 40 मोटर सायकल एवं 02 चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही की गई है। नषे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यातायात सुरक्षा

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान, स्कूल/कॉलेजों में कार्यक्रम, हेलमेट व सीट बेल्ट जांच, ओवरस्पीड एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की गई। यातायात नियमों का पालन नही करने वाले 6392 प्रकरणों में 39 लाख 14 हजार 900 रूपये का समन शुल्क/अर्थदण्ड की चलानी कार्यवाही की गई है।

साइबर अपराध जागरूकता

ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु ग्राम स्तर तक जागरूकता एवं स्कूल/कॉलेजों में शिविर, कार्यशालाएं एवं परामर्श आयोजित किए गए। साइबर हेल्पलाइन के माध्यम से पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान की जा रही है। माह जनवरी से अब तक सायबर फ्रॉड के माध्यम से फ्रॉड गये लगभग 34 लाख 58 हजार 914 रूपये की वापसी कराई गई है। जो निरंतर जारी है।

इसी प्रकार सी.ई.आई.आर. पोर्टल के माध्यम से आमजन के गुमें एवं चोरी हुए मोबाइल को ढुंढ कर जनवरी से अब तक कुल 585 नग मोबाइल कीमती 01 करोड़ 17 लाख रूपये का मोबाइल फोन को आमजन को आपस किया गया है।

महिला एवं बाल सुरक्षा

महिला सुरक्षा संबंधी शिकायतों एवं अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से प्राप्त ऑनलाईन षिकायतों का त्वरित निराकरण, स्कूलों में बाल सुरक्षा सप्ताह, गुड टचदृबैड टच एवं कानूनी जानकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए।

सामुदायिक पुलिसिंग

जन सहयोग बढ़ाने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग, ग्राम चौपाल, मेडिकल कैंप, महिला एवं बाल सुरक्षा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इससे पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत हुआ।

अवैध धान परिवहन एवं बिक्री पर कार्यवाही 

इस प्रकार थाना देवभोग,थाना,अमलीपदर,छुरा एवं इंदागांव के द्वाराविगत एक माह, 22 दिवस से लगतार कार्यवाही करते हुए अब तक 52 चारपहिया वाहनों एवं 04 लावारिस धान के अवैध परिवहन एवं बिक्री के कुल 6778 कट्टा धान (कुल 2911.5 कि्ंवटल) कीमती 90 लाख 25 हजार 650 रूपये को जप्त कर संबंधित विभाग को सुपूर्द किया गया है।

गरियाबंद पुलिस जनसेवा, सुरक्षा और विश्वास के संकल्प के साथ आगे भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद पुलिस द्वारा छात्रों को किया गया जागरूक, यातायात, साइबर फ्राड एवं नशा मुक्ति के संबंध में दी गई जानकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button