नशे के विरुद्ध गरियाबंद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाही, अलग-अलग मामलों में पाँच आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में नया सवेरा अभियान के अंतर्गत गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध रूप से शराब, गांजा तस्करी व बिक्री पर लगाम लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिशा-निर्देश दिये गये है। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय कर लगातार कड़ी कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी कड़ी में थाना प्रभारी फिंगेश्वर को सूचना मिलने पर आरोपी घनाराम साहू पिता तिहारू साहू उम्र 56 साल बेल और दीनबंधु ढीढी पिता दाउ लाल ढीढी उम्र 35 साल कुण्डेल को क्रमश: 15 और 10 लीटर कच्ची महुआ शराब लगभग 5000 रूपए के साथ पकड़ा गया। इसी तरह आरोपी चैतराम चेलक पिता परसराम चेलक उम्र 27 साल कौन्दकेरा थाना राजिम के कब्जे से 62 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 6200 रू व एक मोटर सायकल पैशन प्रो कीमती 25000 रू कुल शराब 36.160 लीटर शराब जुमला कीमती 36,200 रू0 को जप्त कर गिरफ्तार किया गया।
देवभोग में 2 आरोपी गिरफ्तार

इसी तरह थाना प्रभारी देवभोग को सूचना प्राप्त हुआ की दो व्यक्ति अलग अलग जगहों क्रमशः घटना स्थल बुरलीपारा गोहरामाल जाने के मार्ग पुलिया के पास एवं जलधर नागेश के घर के पास बने पुलिया ग्राम गोहरामाल के पास दोनो आरोपियों के द्वारा अधिक मात्रा में हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने पैदल ले जा रहे है।
सूचना पर पुलिस की टीम मुखबीर के बताये स्थानों पर पहुंचकर घेराबंदी कर अलग अलग स्थानों से दो व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिन्हें नाम पता पुछने पर अपना नाम कासम नेताम पिता निराधन नेताम उम्र 45 वर्ष ग्राम गौहरामाल और आशा राम सोरी पिता रतन सोरी उम्र 35 वर्ष ग्राम गोहरामाल थाना देवभोग, जिला गरियाबंद (छ0ग0) का रहने वाला बताया। जिसकी तलाशी लेने पर दोनो आरोपीयों के कब्जे से अलग अलग प्लास्टिक जरकिन मे 15-15 लीटर हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब कुल 30 लीटर किमती 3000/ रूपये का होना पाया गया। आरोपीयों से बरामद शराब को रखने व बेचने के संबंध मे वैध कागजात/लायसेंस की मांग करने पर आरोपी द्वारा कोई कागजात नही होना पाया गया।
सभी आरोपीयों के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से पृथक पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान पांचों आरोपियों को समक्ष गवाहन के पृथक पृथक गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम क्षेत्र में 3 अलग अलग स्थानों पर अवैध रेत परिवहन करते 9 वाहन जप्त, खनिज विभाग की कार्रवाई











