गरियाबंद जिला अस्पताल में एसी मेंटेनेंस के दौरान गैस केन फटा, गंभीर रूप से घायल हुआ युवक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद में एसी मेंटेनेंस के दौरान गैस केन के फटने से मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। केन के फटने की आवाज से अस्पताल गूंज उठा और अफरा-तफरी मच गई। मैकेनिक के चेहरे पर चोट आई है। आनन-फानन में उसे प्रारंभिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसी में गैस डालने के लिए जिला अस्पताल प्रबंधन ने 3 मैकेनिक बुलावाये थे। जिसमें चिखली निवासी निजी रिपेयर दीपेश राणा भी पहुंचा था। शुक्रवार रात लगभग नौ बजे वह अस्पताल में लगे एसी में गैस डालने और गैस रिपेयरिंग का कार्य कर रहा था। उसी दौरान अचानक गैस केन फट गया। कैन के फटने से दीपेश के शरीर के बायें हिस्से में गंभीर चोट लगी, जिससे उसका गाल भी बुरी तरह से जख्मी हो गया।
घायल युवक का तत्काल जिला अस्पताल में उपचार किया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे संजीवनी 108 के माध्यम से उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम विशाल महाराणा जिला अस्पताल पहुंचे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
राजिम में पिकअप और बाइक की जोरदार भिड़ंत, हादसे के बाद पिकअप पलटा











