पर्यावरण संरक्षण : सप्त सूत्रीय आंदोलन के तहत गायत्री परिवार राजिम ने किया वृक्षारोपण, जन्मदिन पर प्रिंस ने वृक्षारोपण कर लिया संकल्प

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के निर्देशन एवं जिला समन्वय समिति गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार इकाई राजिम के परिजनों एवं तरु मित्र के सदस्यों द्वारा राजिम नगर के खाम तालाब में चार वृक्ष रोपण किया गया।

युवा प्रकोष्ठ जिला गरियाबंद के संरक्षक संतोष कुमार साहू ने कहा कि गायत्री परिवार के सप्त सूत्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण है। इस दिशा में पूरे जिले में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में वृक्षारोपण किया जाता है। तथा भीषण गर्मी में भी पेड़ को बचाने के लिए वृक्ष बचाओ अभियान चलाया जाता है ताकि पेड़ सुरक्षित रह सके। इकाई प्रमुख रामकुमार साहू ने कहा कि पूरे इकाई के सभी गांवों में कम से कम पांच वृक्ष लगाया जाएगा।

प्रिंस कुमार साहू के जन्म दिवस पर एक पेड़ लगाया गया और ट्रिगार्ड के लिए सहयोग राशि दिया। साथ ही पवन गुप्ता, संतोष साहू, रामकुमार साहू, संतराम ध्रुव ने भी अपनी ओर से एक एक ट्री गार्ड हेतु सहयोग राशि देकर एक एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ट कार्यकर्ता पवन गुप्ता , इकाई प्रमुख राम कुमार साहू , साधु निषाद , संतोष साहू , अमृतसाहू ,संतराम ध्रुव , भूपेन्द्र देवांगन ,हिमांशु साहू , शैलेंद्र कुमार साहू निज सहायक खैरागढ़ विधायक, प्रांजल साहू, प्रिंस साहू, जिनेंद्र ध्रुव, सुजल साहू, कान्हा साहू, इंद्रदेव दीवान, मोनू साहू, मन्नु लाल साहू, छबीला धीवर का योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH

यह खबर भी जरुर पढ़े

CM साय की अपील: स्कूल में बच्चे और शिक्षक ’एक पेड़ अपनी मां के नाम’ लगाएं, विभाग ने जारी किए निर्देश

Related Articles

Back to top button