छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की महासभा 27 एवं 28 जुलाई को, रायपुर लोकसभा सांसद एवं विधायकगण होंगे शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नयापारा राजिम :- छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन (महासभा) का आयोजन 27 जुलाई शनिवार को त्रिवेणी संगम की पावन धरा नयापारा राजिम में मंडी के सामने स्थित कहार भोई समाज सामुदायिक भवन में संपन्न होगा।
इसके शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे। अध्यक्षता अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि राजिम विधायक रोहित साहू, नपा गोबरा नवापारा पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवापारा उमेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजिम कमल सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष प्रसन्न शर्मा, पार्षद पाल सिंह बाबी चावला, पूर्व पार्षद परदेशी राम साहू, भाजपा युवा नेता किशोर देवांगन होंगे।
समापन समारोह में पूर्व विधायक होंगे शामिल
इसी तरह समापन समारोह 28 जुलाई रविवार के मुख्य अतिथि अभनपुर पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, नपा गोबरा नवापारा अध्यक्ष धनराज मध्यानी, न पा प गोबरा नवापारा उपाध्यक्ष चतुर जगत, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, एल्डरमेन रामा यादव होंगे।
कार्यक्रम के लिए सभी सामाजिक बंधुओं को सादर आमंत्रित करते हुए छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भुवन लाल अवसरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष पदमा कहार, प्रदेश महासचिव पुष्कर कहार, प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश चंद्र गोहिल, राजिम राज अध्यक्ष विक्रम धूम्रकेतु, कोषाध्यक्ष अजय कश्यप ने सामाजिकजनों से उपस्थित होने अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EpBZvApYWz41PipgNDs6CU