युवती की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अपलोड कर दी उसी की अश्लील तस्वीरें, आरोपी गिरफ्तार
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर युवती को बदनाम करने के मामले में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवती के सोशल मीडिया अकाउंट से पहले फ़ोटो निकाली फिर उसके नाम की फेक आईडी बनाकर फ़ोटो अश्लील रूप में अपलोड कर दिया। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया में ही हुई थी। मामला रायगढ़ जिले के कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवती के भाई ने 18 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 17 अक्टूबर को उसकी बहन की सगाई तय हुई थी। अगले दिन एक परिचित युवक ने उसे सूचना दी कि उसकी बहन की अश्लील तस्वीरें एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की गई हैं। जब उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट चेक किया, तो पता चला कि यह फेक आईडी युवती के नाम से बनाई गई थी, जिस पर उसकी तस्वीरों के साथ आपत्तिजनक फ़ोटो अपलोड की गई थी। मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई ।
जांच के दौरान युवती का फेक इंस्टाग्राम अकाउंट चलाने वाले की पहचान मोहम्मद आसिफ कुरैशी निवासी किरोड़ीमल नगर के रूप में हुई । जिसका आखिरी लोकेशन रायपुर में पाया गया। जिस पर एक टीम को रायपुर भेजा गया जबकि दूसरी टीम आरोपी के रिश्तेदारों से जानकारी जुटाने में लगी रही। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर छिपा हुआ था जिसे ढूंढ कर पुलिस ने जैजेपुर में घेराबंदी कर हिरासत में लिया।
सोशल मीडिया में हुई दोस्ती
पुछताक्ष में आरोपी मोहम्मद आसिफ कुरैशी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि कुछ साल पहले फेसबुक के माध्यम से पीड़ित युवती से दोस्ती हुई थी। इसके बाद युवक उसके साथ शादी करने की बात करने लगा, लेकिन युवती और उसके परिजन तैयार नहीं थे।
जब उसे 17 अक्टूबर को युवती की सगाई का पता चला, तो उसने बदला लेने और युवती को बदनाम करने के लिए 18 अक्टूबर को युवती के नाम से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसमें अश्लील तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर रायपुर भाग आया। इसके बाद उसने अपने मोबाइल का सिम कार्ड तोड़कर रायपुर में फेंक दिया। पुलिस ने घटना में उपयोग किये गए मोबाइल को जब्त कर आरोपित पर आईटी एक्ट की धारा 66, 67 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसे गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
यह खबर भी जरुर पढ़े
महिला ने की प्रेमी की हत्या, अश्लील वीडियो वायरल करने की देता था धमकी, सब्बल से किया ताबड़तोड़ हमला