नाबालिग लड़की ने चाकू से प्रेमी का काटा गला, अभनपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था युवक, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की ने अपने प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है मृतक युवक अपने प्रेमिका को लेकर लॉज पहुंचा था। हत्या करने के बाद लड़की ने कमरे को बाहर से लॉक किया और वापस अपने घर बिलासपुर चली गई। घटना रायपुर जिले के गंज थाना क्षेत्र का है।
बिलासपुर से रायपुर पहुंची थी लड़की
जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के कोनी थाना क्षेत्र की रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम से मिलने रायपुर आई थी। दोनों ने रेलवे स्टेशन स्थित एक होटल में रूम लिया था। रविवार की देर रात युवती ने सद्दाम पर चाकू से कई वार कर दिए। जिससे सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद प्रेमिका लॉज के कमरे को लॉक कर सोमवार सुबह 5.30-6 बजे के बीच की ट्रेन से बिलासपुर लौट गई।
हत्या की बात मां को बताई
बताया जा रहा है कि लड़की घर पहुंची तो उसके कपड़े पर खून के धब्बे देख मां के होश उड़ गए। उसने अपनी बेटी से बार-बार पूछने पर लड़की ने मां को बताया कि उसने युवक की हत्या की है। घबराई मां ने बिलासपुर के कोनी थाने में इसकी सूचना दी। कोनी थाने की पुलिस ने गंज थाने की पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी। रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और होटल से युवक का खून से लथपथ शव बरामद कर लिया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार नाबालिग लड़की शनिवार को मूलतः किशनगंज बिहार के रहने वाले अपने प्रेमी मोहम्मद सद्दाम से मिलने रायपुर आई थी। सद्दाम कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए एक वर्कशॉप में काम कर रहा था। दोनों ने स्टेशन के पास गली में स्थित लॉज में कमरा लिया। रविवार की सुबह दोनों ने लॉज से चेकआउट कर लिया था। लेकिन शाम को वापस लौटकर उसी लॉज में फिर से कमरा ले लिया। देर रात युवती ने सोते हुए प्रेमी सद्दाम के गले में चाकू से 4-5 वार किए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल गंज पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में भी ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c