प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने अपने ही घर में कर दिया ऐसा कांड, सीधे पहुंच गई जेल, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी नानी के घर में ही चोरी की है। सुने मकान में घुसकर लॉकर का ताला तोड़ा और अंदर रखे करीब 1 लाख 10 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए। पुलिस ने प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जगदलपुर के बोधघट थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार जगदलपुर शहर के वृंदावन कॉलोनी की रहने वाली सपना अवस्थी ने पुलिस थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसने पुलिस को बताया था कि 19 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक घर बंद था। किसी काम से बाहर गई हुईं थी। इसी बीच किसी ने घर का ताला तोड़ा और फिर घर में घुस गए। अलमारी का लॉक तोड़ा और उसके अंदर रखे मंगलसूत्र, अंगूठी, सोने की चेन समेत अन्य आभूषण पार कर लिया। जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपए से ज्यादा थी।

दोनों ने कबूल लिया जुर्म

महिला की इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। आसपास इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। लोगों से पूछताछ भी की गई। फिर किसी तरह पुलिस को संकेत मिला की महिला की नातिन साक्षी अवस्थी (19) एक युवक अभिषेक राव (22) के साथ घर की तरफ ही गई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था।

गिरफ्तारी के बाद भेजा जेल

पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल लिया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी की थी। दोनों की तलाशी जब ली गई तो उनके पास से सोने चांदी के जेवरात बरामद कर लिए गए। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Bi1gPFRXBEjBeoNhF41JIu

यह खबर भी जरूर पढ़े

नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या, जांच में ये बात आई सामने, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button