प्रेमी की शर्मनाक करतूत: युवती से शारीरिक संबंध बनाया फिर हत्या कर बाड़ी में फेंक दी लाश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। जहां उसने पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया फिर गला घोटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती का किसी और से बात करना युवक को पसंद नहीं था। मामला सक्ती थाना क्षेत्र का है।

26 जनवरी की सुबह बाड़ी में मिली थी लाश

जानकारी के अनुसार 26 जनवरी की सुबह जाजंग भाठापारा में एक घर के पीछे बाड़ी में 22 वर्षीय युवती की लाश अर्धनग्न अवस्था में मिला था। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। युवती की पहचान गांव की ममता के रूप में हुई। पुलिस ने बलात्कार के बाद हत्या की आशंका जाहिर करते हुए इसी एंगल से जांच शुरू की। जांच में पता चला कि मृतका का पड़ोसी रेशम लाल सिदार (26) घटना के बाद से लापता था। साइबर पुलिस की मदद से पुलिस ने उसे रायगढ़ से पकड़ा।

युवती के साथ बनाए शारीरिक संबंध

पुलिस ने रेशम लाल से पूछताछ की, तो उसने बताया कि 25 जनवरी की रात 11 बजे ममता ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। रेशम दीवार फांदकर उसके घर की छत पर पहुंचा और जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनाया। कुछ देर बाद युवती मोबाइल फोन पर अन्य युवक मुकेश से बात कर रही थी। युवती ने रेशम को जाने के लिए बोल दिया। रेशम ने ममता को दूसरे युवक को छोड़ने की बात कही, तो युवती ने मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

युवती ने जड़ दिए थप्पड़, तो आरोपी ने गला घोट दिया

इस पर युवती गुस्से में आकर रेशम के गाल में दो-तीन तमाचे जड़ दिए और गले को नाखून से नोचने लगी। जिससे गुस्से में आकर आरोपी ने युवती का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी युवती के शव को उसके घर से लगे पड़ोसी की बाड़ी में फेंक दिया और फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवती की लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, जांच में जुटी फॉरेंसिक और पुलिस की टीम

Related Articles

Back to top button