राजधानी रायपुर में युवती की मिली लाश, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार, आरोपी बोला- शादी के लिए दबाव बना रही थी, इसलिए गला घोंट दिया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मृतका के चेहरे को जलाने का प्रयास किया। हालांकि मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, मृतका रचना सोना के परिजनों ने सरस्वती नगर थाने में 31 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। रचना कोटा इलाके के गीता नगर की रहने वाली थी। पुलिस और परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। पुलिस मामले की जांच करते हुए रचना सोना के पड़ोसी विवेक शेन्द्रे तक पहुंची। पुलिस को विवेक पर शक हुआ इसलिए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने रचना की हत्या की बात कबूल ली।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 30 जनवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे उसने रचना को फोन कर गार्डन में मिलने बुलाया। रचना जब मिलने पहुंची, तो उसे घुमाने के बहाने बाइक में बैठाकर रायपुर से खारुन नदी होते हुए अमलेश्वर ले गया। फिर वहां से रचना को खमरिया नाम की जगह में खेत के बीच में बनी खाली झोपड़ी में लेकर गया। वहां पर दोनों के बीच फिर शादी की बात पर विवाद हुआ। इस विवाद के दौरान आरोपी ने रचना का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

आरेापी विविक शेन्द्रे

आरोपी के मुताबिक रचना शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसलिए हत्या की योजना बनाई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी विवेक शेन्द्रे को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले के सामने आने के बाद परिजनों में बड़ी नाराजगी है। परिजनों ने गुस्से में आकर कुछ देर के लिए जी रोड पर चक्का जाम भी कर दिया। हालांकि पुलिस में परिजनों को शांत कराया और यातायात सुव्यवस्थित कराया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

युवक की पीट-पीटकर हत्या, बाप-बेटी ने मिलकर जंगल में फेंक दिया शव, एक सप्ताह बाद मिली लाश

Related Articles

Back to top button