प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पहले लकड़ी से पीट फिर गला घोंटकर मार डाला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का विवाद बताया जा रहा है। आरोपी अक्सर महिला के घर आता-जाता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामला रायपुर जिले के तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है।
भतीजे ने देखा शव
दरअसल, नेवरा निवासी रूपेंद्र निर्मलकर ने 5 अगस्त को तिल्दा नेवरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थी ने बताया कि जब वह अपनी बुआ छीता निर्मलकर के घर गया तो वह चद्दर ओढ़कर खाट पर लेटी हुई थी। कई बार आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने चद्दर हटाया। देखा तो सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और खून बह रहा था। उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि
शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि मृतका की मौत सिर में चोट लगने और गला घोंटने से दम घुटने से हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तिल्दा नेवरा थाने की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया गया तथा प्रार्थी और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने के साथ ही मामले में मुखबिरों को लगाकर अज्ञात आरोपियों की पहचान के प्रयास भी किए गए।
इस दौरान पुलिस टीम के सदस्यों को सूचना मिली कि तिल्दा नेवरा वार्ड क्रमांक 14 निवासी तरुण दास मानिकपुरी का मृतका के घर आना-जाना था। उसे अंतिम बार मृतका के घर से बाहर जाते हुए देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों ने तरुण दास मानिकपुरी (33 वर्ष) का पता लगाकर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ करने पर वह लगातार गुमराह करने का प्रयास करता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपी को भेजा गया जेल
आरोपी तरुण दास मानिकपुरी ने बताया कि उसका मृतका चिता निर्मलकर के साथ प्रेम प्रसंग था। 4 अगस्त की रात दोनों के बीच विवाद हुआ। गुस्से में आकर तरुण ने घर में पड़े लकड़ी के डंडे से महिला के सिर पर वार किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd