लोकसभा निर्वाचन 2024 : परिवार संग वोट देने जाएं, ग्रुप फोटो या सेल्फी लें और पुरस्कार पाएं, इन नंबर पर भेजे अपनी फ़ोटो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज़) :- लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम किये जा रहे है । इसी कड़ी में ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुशार रायपुर जिले के मतदाता, जो एक साथ सपरिवार मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करेंगे, वे मतदान के बाद मतदान केंद्र पर बने सेल्फी प्वाइंट या मतदान केंद्र परिसर में सपरिवार अपनी ग्रुप फोटो या सेल्फी लेकर दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजेंगे । सभी भेजे हुए फ़ोटो में से चयनित 51 फैमिली फोटो को 1001 रुपए का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इन नंबरों पर करे व्हाट्स
फ़ोटो को 7970003285, 9754681155, 7489771149 मोबाइल नंबरों पर व्हाट्स एप करना होगा । जिसमें सर्वश्रेष्ठ 51 फैमिली फोटो को 1001 रुपए का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर (छ.ग.) द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इन बातों का रखे ध्यान
आपके द्वारा मतदान केंद्र पर बने सेल्फी प्वाइंट अथवा मतदान केंद्र परिसर में लिए गए फोटो में सभी पारिवारिक सदस्य ही होने चाहिए साथ ही फोटो में प्रदर्शित सभी मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र (ईपिक कार्ड) की प्रति भी अनिवार्य रूप से भेजना होगा। इसके लिए एंट्री भेजने वाला मतदाता अपना नाम, उम्र, लिंग, पता, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी फोटो के साथ दिनांक 7 मई रात्रि 08 बजे तक भेज सकते है ।
हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
कलेक्टर – एसएसपी ने निकाली सुरक्षा बलों के साथ स्वीप बाइक रैली, मतदाता जागरूकता की दिलाई गई शपथ