विसर्जन करने देवी भक्त पहुंचे शीतला तालाब, नम आंखों के साथ मां आदि शक्ति को विदा किया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)नवापाराराजिम :- सोमवार को अष्टमी हवन पूजन पश्चात मंगलवार को जंवारा एवं माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन के लिए माता के भक्तों की भीड़ रही है। भक्तों ने नवमी के मौके पर नम आंखों के साथ मां आदि शक्ति को विदा किया। शारदीय नवरात्र के आठ दिनों के अनुष्ठान के बाद मंगलवार को जब माता के विदाई की बेला आई, तो मां से दूर होने का गम कमोबेश हर भक्तों के अश्रुपूरित आंखें स्पष्ट बता रही थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा कर सुख-समृद्धि और निरोग रहने की कामना की।

नगर के शीतला तालाब जाने वाले मार्ग में देवी भक्त एवं नगरवासी मार्ग के दोनों किनारे खड़े होकर जंवारा एवं प्रतिमाओं को देखकर जयकारा लगाते रहे। इस दौरान विभिन्न चौक-चौराहों के पंडालों में विराजित मां दुर्गा की प्रतिमाओं और जंवारा लेकर समिति वाले कतार बद्ध विसर्जन करते रहे। माता के सेवा एवं जसगीत गाते, ढोल-मजीरों के साथ एक तरफ जहां सेऊक झूप रहे थे, तो दूसरी ओर सिर पर जंवारा लिए युवतियों-महिलाओं की टोली कतारबद्ध होकर चल रही थी। बीच-बीच में कई ऐसे देवी मां के भक्तिन युवतियां एवं महिलाएं थी, जो इस दौरान जमीन पर लेटकर अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहे थे। जंवारा और कलश लिए महिलाओं की टोली इनके ऊपर से पार होकर जा रही थी।

 

देवी मां के भक्त और गालों में बाना लिए व्रती झूमते हुए चल रहे थे। तालाब के जिस घाट में विसर्जित करने की परंपरा रही है, उसी के अनुरूप एक-एक कर प्रतिमाओं तथा जंवारा को विसर्जन किया जा रहा था। शीतला तालाब मार्ग पर कई जगह ठंडा पेय और शुद्ध पानी का इंतजाम माता के भक्तों ने कर रखा था।

काली माता मंदिर के पास अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू अपने समर्थकों के साथ सभी देवी प्रतिमाओं और जवारा का फूलों की बरसा कर स्वागत किया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एवं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवानों की विशेष ड्यूटी तालाब मार्ग पर लगाई गई थी।

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन