नवापारा के गोपाल गौशाला में धूमधाम से मनाया गया गोपाष्टमी का पर्व, गौ वंश को सोहाई बांध कर लिया आशीर्वाद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर की 108 वर्ष पुरानी गोपाल गौशाला में गुरुवार को धूमधाम से गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर गौशाला को आकर्षक रूप से सजाया गया था, गायों के सींग को सजाया गया था। सर्वप्रथम गौशाला में स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी को चोला एवं झंडी चढ़ाई गई।
इस दौरान देवेंद्र महाराज ने विधिपूर्वक भगवान सत्यनारायण की कथा सुनाई, जिसमें यादराम, ममता साहू मोतिमपुर से यजमान के रूप में बैठे थे। कथा पश्चात आरती की गई। आरती में अध्यक्ष गिरधारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंदू कंसारी, सचिव राजू काबरा, रूपेंद्र चन्द्राकर, अजय अग्रवाल, ओम सारड़ा, सुशील शर्मा, गौ आयोग ब्लाक अध्यक्ष भूपेंद्र साहू, श्री राम सोन, गोविंद राजपाल, वीरू नागवानी, सुनील जैन, भारती, तुलसी, छाया, मोहिनी, लक्ष्मी, रागिनी साहू, नीता धीवर, अन्नपूर्णा देवांगन, श्रीकांत साहू, मनीष जैन, विनोद जैन, प्रवीण साहू आदि गौ भक्त शामिल हुये।

इसके पश्चात गौ माता का पूजन किया गया, देवी देवताओं का पूजन यादव समाज ने किया। पूजन पश्चात गायों को सोहाई बांधी गई एवं गौ माता को खिचड़ी खिलाई गई। सुबह पूजन के बाद से गौ भक्तों को पोहा, हलवा, चाय वितरण किया गया। जिसमें नगरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर भोजन व्यवस्था में सैकड़ो लोगो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।



गौ भक्तों ने भी रोटी, गुड़, हरी सब्जी, चना, केला आदि भारी मात्रा में गायो के लिए लाकर गौ माता को अपने हाथों से खिला कर पुण्य लाभ लिया। गौशाला में गोपाष्टमी पर ऐतिहासिक भीड़ रही एवं यादव समाज के द्वारा राउत दोहा, डंडा नृत्य भी पेश किया गया जिसे देखने नगरवासी उमड़ पड़े। गौशाला समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रगट किया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











