अभनपुर ब्रेकिंग: फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से बेची सरकारी जमीन, आरोपी दलाल गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर क्षेत्र में सरकारी जमीन को धोखाधड़ी से बेचने का मामला सामने आया है। आरोपी दलाल ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन करीब 66 लाख 84 हजार में बेच दी। जांच रिपोर्ट के बाद अभनपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद अभनपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलर निवासी आवेदक जगन्नाथ विश्वकर्मा पिता आशाराम ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया कि ग्राम बेलर, पटवारी हल्का क्रमांक 11, तहसील अभनपुर, जिला रायपुर स्थित खसरा क्रमांक 589, रकबा 1.510 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में लीला राम, अमृत बाई, लोभा बाई के नाम दर्ज थी। यह जमीन भूदान वाली सरकारी जमीन थी।
ग्राम खोरपा निवासी आरोपी पुनाराम साहू ने जगन्नाथ विश्वकर्मा से कहा कि वह जमीन का सौदा कर लेगा और बाद में राजस्व त्रुटि सुधार करवा लेगा। इसके बाद उसने लखन साहू को जमीन बेचने के लिए दिनांक 28.09.2023 का इकरारनामा तैयार किया। आरोपी ने प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी कर और षडयंत्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। इसके बाद दिनांक 18.10.2023 को लखन साहू के परिवार के नाम दो हिस्सों में रजिस्ट्री करवा ली और पूरी रकम 66,84,000 रुपए अपने पास रख लिए।
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 120बी, 467, 468 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd