शासकीय उ.मा. विद्यालय संकरी के छात्रों ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- शासकीय उ.मा. विद्यालय संकरी के छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया । जिसमें छात्रों ने शिक्षकों को श्रीफल और कलम भेंट कर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य एस.एल कुलदीप ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन एक दार्शनिक और महान शिक्षक भी थे जिनकी देश को शिक्षा की दिशा में आगे ले जाने में अहम भूमिका रही है। उन्होंने उच्च नैतिक शिक्षा को अपने जीवन में उतारने विद्यार्थियों को प्रेरित भी किया । शिक्षा के माध्यम से वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की क्षमता रखते थे। डॉ. कृष्णन के पदचिन्हों पर चलते हुए शिक्षक देश और समाज को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है । उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओ से कहा कि वह अपने गुरुओं का सम्मान करें और उनके बताए हुए मार्गों पर चले तभी जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं बिना गुरु के सफलता प्राप्त करना संभव नहीं है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित शाला विकास समिति के अध्यक्ष हीरालाल साहू , राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष शिव कुमार साहू , जगमोहन साहू , शिक्षकगण सोहनलाल , कुलदीप , प्रीतम लाल साहू , छन्नू लाल साहू , दुलेंद्र साहू , मदन मोहन देवांगन , दुर्गेश कुमार साहू  , श्रीमती टिकेश्वरी श्रेय , नीलम पांडे , चंद्रकला जैन , वीणा कोसले , मेनका ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button