युवती ने की दादा की हत्या, कुल्हाड़ी से किया हमला, हत्या की ये वजह आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक नाबालिग युवती ने अपने दादा की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने जांच में पाया कि मोबाइल फोन को लेकर हुआ विवाद इस हत्या का कारण बना। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। घटना बलौदाबाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार पलारी इलाके के ग्राम अमेरा निवासी पुरुषोत्तम यादव (55 वर्ष) को उनकी पोती ने टांगिया (कुल्हाड़ी) से वार करके मार डाला। पुलिस के अनुसार, नाबालिग युवती मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल करती थी, जिसके चलते दादा पुरुषोत्तम यादव (55 वर्ष) उसे डांट देते थे। मंगलवार को भी जब पोती मोबाइल पर बात कर रही थी, तो पुरुषोत्तम ने उसे रोक दिया। इस पर लड़की गुस्से में आ गई और उसने दादा की हत्या करने की ठान ली।
कुल्हाड़ी से किया तीन-चार बार हमला
युवती ने स्कूल जाने का बहाना बनाया, लेकिन वह घर पर ही रुक गई। जैसे ही उसे मौका मिला, उसने कुल्हाड़ी उठाई और दादा पर जानलेवा हमला कर दिया। पहले वार के बाद जब पुरुषोत्तम जमीन पर गिरे, तो उसने तीन-चार बार और वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब परिवार के सदस्यों से पूछताछ शुरू की, तो नाबालिग लड़की के बयान में बार-बार अंतर दिखा। इससे संदेह पैदा हुआ और उसकी गहन पूछताछ की गई।
मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछे जाने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि दादा द्वारा बार-बार डांटे जाने और मोबाइल इस्तेमाल करने से रोके जाने पर वह इतनी नाराज हो गई कि उसने हत्या कर दी। पुलिस ने मामले को जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत दर्ज किया है, क्योंकि आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने पोती को हिरासत में लेकर बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
इंस्टाग्राम रील देखने से मना करने पर युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी के साथ रह रही थी लिव-इन में