महासमुंद ब्रेकिंग: करंट की चपेट में आने से दादा-पोते की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- महासमुंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के बागबाहरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खुर्सीपार में करंट लगने से दादा और पोते की मौत हो गई। (Grandfather-grandson died due to electrocution) बुजुर्ग फार्म हाउस में काम खत्म करने के बाद अपने घर लौटने वाला था, लेकिन लोहे की गेट में फैले करंट की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। उसे बचाने की कोशिश कर रहे पोते की जान भी करंट लगने से चली गई। मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय गिरधारी लाल पाडे़ खुर्सीपार स्थित एक फार्म हाउस में काम करता था। बुधवार को भी काम करने के बाद घर लौटने लगा। तभी फार्म हाउस के मेन गेट को खोलने के लिए छुआ, वो उसमें फैले करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से वो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा।
Grandfather-grandson died due to electrocution इधर अपने दादा को गिरा हुआ देखकर उसका पोता डिगेश (15 वर्ष) दौड़कर वहां पहुंचा, लेकिन उसका हाथ भी लोहे की गेट के संपर्क में आया और वो भी करंट लगने के बाद जमीन पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी जैसे ही परिजन को लगी। तत्काल मौके पर पहुंचे। यहां जांच करने पर पता चला कि दादा गिरधारी लाल की मौत हो चुकी है, वहीं पोते डिगेश की सांसें चल रही थीं। परिजन नाबालिग को इलाज के लिए ओडिशा के नुआपाड़ा लेकर गए, लेकिन वहां उसकी भी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने कोमाखान थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।
कोमाखान थाना प्रभारी आरएस पटेल ने बताया कि लगातार बारिश के कारण गेट में करंट प्रवाहित हो रहा था। मेन गेट से सटकर बिजली का सर्विस तार गया था। फॉल्ट होने के कारण करंट मेन गेट में आ गया, जिसकी चपेट में आने से दादा-पोते की मौत हो गई है। दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।