प्रेमिका को घर में रखने से मना करने पर दादी की हत्या, आरोपी पोता गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक ने अपनी दादी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पोते को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने बिना शादी किए एक युवती को घर में पत्नी बनाकर रखा था। इस पर दादी ने आपत्ति जताई। जिसके बाद आरोपी ने गुस्से में दादी के सिर पर हमला कर दिया। मामला जशपुर जिले के डोकरा चौकी क्षेत्र का है।

घटना दोकड़ा चौकी क्षेत्र के ग्राम चोंगरीबहार में सोनसाय राम (22) ने अपनी 75 वर्षीय दादी मोदी बाई की हत्या कर दी। मृतका के बेटे भगत राम ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में सिर पर किसी वस्तु से वार करने से मौत की पुष्टि हुई है।

लकड़ी के पीढ़े से दादी के सिर पर हमला

पुलिस ने मर्ग कामय कर मामले की जांच शुरू की। संदेह के आधार पर पुलिस ने सोनसाय से पूछताछ की। पूछताछ में सोनसाय ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने दादी के सिर पर लकड़ी के पीढ़े से वार किया था। इसके बाद पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सोनसाय ने बताया कि वह 21 वर्षीय युवती से प्यार करता है। छह माह पहले वह उसे अपने घर ले आया था और बिना शादी किए पत्नी की तरह अपने साथ रख रहा था। इसको लेकर दादी अक्सर विवाद करती थी।

आरोपी भेजा गया जेल

घटना वाले दिन आरोपी सोनसाय का दादी से विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्से में आकर उसने दादी को धक्का दे दिया। इसके बाद उसने लकड़ी के पीढ़े से उसके सिर पर तीन बार वार किया। वह बेहोश हो गई और खून बहने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का पीढ़ा बरामद कर लिया है। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

पत्नी की हत्या कर ईंट भट्ठे में छिपा दी लाश, ऐसा हुआ खुलासा, आरोपी पति गिरफ्तार जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button