ट्रेन चढ़ने की जल्दबाजी ने छीन ली जिंदगी, ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा युवक, इलाज के दौरान मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन चढ़ने की जल्दबाजी ने एक युवक की जान ले ली। ट्रेन चढ़ने के दौरान युवक का पैर प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ओडिशा का रहने वाला युवक त्रिलोकचंद दलई पुरी अहमदाबाद एक्सप्रेस पर सवार था। रायपुर स्टेशन पहुंचने पर युवक खाने-पीने का सामान लेने प्लेटफॉर्म पर उतरा। तभी कुछ देर बाद ट्रेन छूटने लगी। ट्रेन को छुटता देख युवक दौड़कर ट्रेन के पास पहुंचा और हड़बड़ी में उसका पैर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में फंस गया।
कुछ लोगों ने यह देखकर तुरंत ट्रेन का स्टॉप लीवर खींचा। लेकिन उसके शरीर का निचला हिस्सा गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। युवक को जीआरपी की टीम ने बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन बुरी तरह से फंसे होने के कारण वह बाहर नहीं आ पाया। फिर ट्रेन की सीढ़ी और जाली काटकर उसे बाहर निकाला गया। उसे इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक के परिजनों को जानकारी दे दी है। युवक का पोस्टमॉर्टम करवाकर लाश परिजनों को सौंपा जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
यह खबर भी जरुर पढ़े
ट्रेन से कटकर 2 दोस्तों की मौत, मोबाइल गेम में थे मस्त, टुकड़ों में बंटा शरीर, जानिए पूरा मामला