गरियाबंद ब्रेकिंगः पत्नी की हत्या कर लाश बाड़ी में फेंका, पुलिस को सुनाई मौत की झूठी कहानी, ऐसे खुला राज

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर शव बाड़ी में फेंक दिया। घटना के बाद उसने पुलिस को मौत की झूठी कहानी सुनाई। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र का है।
तीन दिन पहले मिला था शव
जानकारी के अनुसार मैनपुर से 8 किलोमीटर दूर ग्राम झरियाबाहरा निवासी उमा बाई यादव (29 वर्ष) का शव 6 अगस्त को घर के पीछे बगीचे में मिला था। मृतका उमा बाई ने अमृत यादव (29 वर्ष) से प्रेम विवाह किया था। शव मिलने की सूचना मिलते ही मैनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतका उमा बाई की मौत गला घोंटने से हुई है। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस जांच में पता चला कि झरियाबाहरा निवासी अमृत यादव ने कुछ साल पहले शोभा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंड्रा निवासी उमा से प्रेम विवाह किया था। दोनों के तीन बच्चे हैं। अमृत यादव की पहली शादी खरहरी सड़कपरसुली निवासी मंजू यादव के साथ हुई थी। बताया गया कि अमृत यादव दो साल से पारिवारिक मामलों को लेकर अपनी पत्नी उमा से झगड़ा और मारपीट करता था। पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के पति अमृत यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली।
पहले मारपीट की फिर गला घोंट दिया
आरोपी ने बताया कि 5 अगस्त को उसके बच्चे ने फोन करके बताया कि उसकी मां घर पर नहीं है। आरोपी काम निपटाकर घर लौटा और उमा की तलाश की। उमा नशे की हालत में घर में चारपाई पर बैठी थी। अमृत ने अपनी पत्नी से पूछा कि वह कहां गई थी, लेकिन उमा ने कुछ नहीं बताया। इससे आवेश में आकर अमृत ने अपनी पत्नी की पिटाई की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
घटना के बाद उमा का शव बाड़ी टिकरा में फेंक दिया गया। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) भादंसं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd