रायपुर में हेड कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सामुदायिक भवन के पास फंदे से लटका मिला शव, इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। उसका शव सामुदायिक भवन के पास फंदे से लटका मिला। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन में एमटी शाखा में पदस्थ हेड कांस्टेबल राम आसरे पोर्ते वाहन चालक के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने पुलिस लाइन परिसर स्थित सामुदायिक भवन के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की सुबह पुलिसकर्मियों ने हेड कांस्टेबल का शव फंदे से लटका देखा। तत्काल इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शुरुआती जांच में मानसिक परेशानी के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। चर्चा है कि वह अफसरों की प्रताड़ना से तंग आ चुके थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों का बयान आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
महिला पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, कमरे में फांसी पर लटके मिला शव, जांच में जुटी पुलिस