दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, एक युवक की मौत, चार गंभीर रूप से घायल, गाड़ियों के उड़े परखच्चे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत पंडरापाठ चौकी क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार पंडरापाठ के पास मोड़ पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और विपरीत दिशा से आ रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में खखरा गांव निवासी अजय साहू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पंडरापाठ चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची।

हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p

यह खबर भी जरुर पढ़े

कंटेनर ट्रक ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, डेढ़ साल के बच्चे को रौंदा, मां की हालत गंभीर

Related Articles

Back to top button