दो ट्रकों की आमने सामने भीषण टक्कर, दो लोगों की मौत, कैबिन काट कर निकाला शव
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-जिले के नेशनल हाइवे पर दो भारी वाहनों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों ट्रकों के केबिन चकनाचूर हो गए और चालक अंदर ही फंस गए। हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शवों को कैबिन काटकर बाहर निकाला गया। घटना जशपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे-43 काईकछार पर दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हुई है। जिसमें एक ट्रक कोयला लेकर जा रहा था, जबकि दूसरे में मक्का लोड था। हाईवे पर तेज रफ्तार में आमने-सामने से आए दोनों वाहनों की टक्कर से जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और राहत दल को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने गैस कटर की मदद से केबिन काटकर शवों को बाहर निकाला। रेस्क्यू में करीब घंटेभर से ज्यादा समय लगा। शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कराया। फिलहाल, पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक आशंका तेज रफ्तार और लापरवाही की ओर इशारा कर रही है, हालांकि पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











