सेवा पखवाड़ा : नवापारा सीएचसी में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का होगा आयोजन, विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे उपस्थित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा और अभनपुर में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वस्थ्य जीवन शैली बनाए रखने पोषण माह अभियान के अंतर्गत सभी महिलाओं के लिए चिकित्सा जांच और स्वास्थ्य सेवाएं छ.ग. शासन के मंशा के अनुरूप वि.ख.अभनपुर के सभी सामु स्वा.केन्द्र / प्रा.स्वा.केन्द्र / आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित किये जा रहे है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत अभनपुर विधायक इन्द्रकुमार साहू के गरिमामयी उपस्थिति में विशेष शिविर का अयोजन किया जाएगा। सामु.स्वा.केन्द्र अभनपुर में 25 सितम्बर एवं सामु.स्वा. केन्द्र गो. नवापारा में 26 सितम्बर को विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। इस स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति रहेगी। इसकी जानकारी खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा नवापारा द्वारा दी गई।
नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत नवापारा में शिविर के दौरान रक्तदान शिविर के साथ-साथ सभी प्रकार के बीमारियों का इलाज एवं सलाह दी जाएंगी। श्री वर्मा ने नगरवासियों से अपील की है कि उक्त अवसर पर उपस्थित होकर रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेवे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c