ओव्हरटेक के चक्कर में दो ट्रकों की जोरदार टक्कर, एक ड्राईवर की मौत, गाड़ियों की लगी लंबी कतारें

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- बुधवार की रात दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे में एक ट्रक ड्राईवर की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद 10 घंटे यातायात प्रभावित रहा। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग है। मामला अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे- 43 पर बेलकोटा पुल के पास हुई है।

जानकारी के अनुसार बतौली थाना क्षेत्र और रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र की सीमा पर बुधवार रात करीब 9.30 बजे कोयला लोडेड ट्रक अंबिकापुर की तरफ से कोयला लोड कर रायगढ़ की ओर जा रहा था। बेलकोटा पुल पर इस ट्रक की सीतापुर की तरफ से नीलगिरी लकड़ी लोड कर अंबिकापुर की ओर जा रहे ट्रक से आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

एक चालक की मौत, 3 गंभीर

हादसे के बाद लकड़ी लोडेड ट्रक का ड्राइवर दोनों वाहनों के बीच में फंस गया। कटर से काटकर वाहनों को अलग कर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। ट्रक का हेल्पर घायल हो गया। वहीं दूसरे ट्रक का ड्राइवर और हेल्पर दोनों घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद एनएच 43 पर भारी जाम लग गया। रघुनाथपुर चौकी और बतौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। धीरे-धीरे भारी वाहनों की लाइन लगती गई। दोनों ओर करीब 8 से 10 किलोमीटर तक भारी वाहनों की कतार लग गई। सुबह 11.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर आवागमन शुरू कराया गया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5

यह खबर भी जरूर पढ़े

ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, जानिए पूरा मामला

Related Articles

Back to top button