राजिम ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, चिंगरापगार से लौट रहे थे, देखिए वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- राजिम क्षेत्र के ग्राम सुरसाबांधा में एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटना राजिम थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार रविवार को चिंगरापगार से पिकनिक मनाकर कार सवार लोग लौट रहे थे। ये सुरसाबांधा के पास पहुंचे ही थे कि इनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों की मदद से कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश का मौसम लगते ही मार्ग में शनिवार-रविवार के अलावा छुट्टी के दिन लोगों की आवाजाही बढ़ जाती है। लोगों की भीड़ गरियाबंद जिले के सुप्रसिद्ध जतमई-घटरानी जलप्रपात, चिंगरापगार, सिकासेर जलाशय, भूतेश्वरनाथ महादेव के दर्शन करने भीड़ बढ़ जाती है। जिसके कारण गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती है। वहीं कुछ लोग नशे में चूर रहते है, जिस वजह ऐसी घटना होती रहती है।

Related Articles

Back to top button