गरियाबंद ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार पलटने से युवक की मौत, 5 घायल, राजिम का रहने वाला था युवक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- गरियाबंद जिले में बीती रात्रि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है युवक राजिम का रहने वाला था, जो अपने कार से राजिम लौट रहा था, इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई। गंभीर चोट लगने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल हुए हैं। घटना जुगाड़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार राजिम पथर्रा निवासी रविन्द्र देवांगन (24 वर्ष) किसी काम से उरमाल गए थे। वहां से अल्टो कार में सवार होकर देर रात राजिम घर लौट रहे थे। कार में चालक समेत 6 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि नेशनल 130सी मुख्यमार्ग में ग्राम डूमरपड़ाव के पास कार चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में रविंद्र देवांगन की मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मैनपुर चीरघर भेज दिया। आज गुरुवार को पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
यह खबर भी जरुर पढ़े
फिंगेश्वर ब्रेकिंग : सांप के काटने से स्कूली छात्रा क़ी मौत, गांव में शोक की लहर