तेज रफ्तार ट्रक ने दो बाइकों को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत, तीन घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार ट्रक ने दो अलग-अलग जगहों पर बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रायपुर जिले के खरोरा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 3 बजे ट्रक क्रमांक CG 07 AV 7776 खरोरा से तिल्दा जा रहा था। खरोरा नायकटाढ़ नल घर के सामने मुख्य मार्ग पर ट्रक ने सबसे पहले एक बाइक CG 04 LL 1635 को टक्कर मारी। इस हादसे में खरोरा मोहरेंगा निवासी कुलेश्वर विश्वकर्मा (17) और प्रेमलाल यादव (35) घायल हो गए। बताया जा रहा है कि बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रक भागने की कोशिश कर रहा था। तभी घटनास्थल से करीब 500 मीटर आगे उसी ट्रक ने एक और बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतना भीषण था कि बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

प्लेटिना बाइक क्रमांक CG 04 NZ 2613 पर सवार खौलीडबरी निवासी किशन पाल (50) और अनिल ओगरे (30) की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा सवार उमेश कुर्रे (28) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी गई। 108 एम्बुलेंस की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जाँच कर रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

नवापारा सड़क हादसे में तीसरे युवक की मौत, एक की हालत अभी भी गंभीर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button