बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका: घरेलू, व्यावसायिक और कृषि बिजली दरों में बढ़ोतरी, नई दरें लागू

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई बिजली दरें तय कर दी गई हैं। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) द्वारा की गई मांग के आधार पर वर्तमान प्रचलित दर से बिजली दरों में औसतन 1.89 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
आयोग के अनुसार, यह वृद्धि राजस्व घाटे और ऊर्जा कंपनियों की लागत को देखते हुए की गई है। विद्युत वितरण कंपनी ने लगभग 4947 करोड़ का घाटा बताया था, हालांकि, आयोग ने इसे घटाकर केवल 523 करोड़ कर दिया। इस घाटे की भरपाई के लिए दरों में संशोधन किया गया। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई हैं। नई दर घरेलू, व्यावसायिक और कृषि सभी उपभोक्ताओं पर लागू होगी। इसमें किसानों को बड़ा झटका दिया गया है।
नई दरें देखें
नई लागू दरों में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि, व्यवसायिक (गैर-घरेलू) उपभोक्ताओं के लिए औसतन 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि और कृषि पंपों के लिए 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है।।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR