नवापारा ब्रेकिंग: फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है, जहां तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना मगरलोड थाना अंतर्गत करेली बड़ी चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार नवापारा-मगरलोड मार्ग पर ग्राम बुढ़ेनी के पास तेज रफ्तार माजदा वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलेश निषाद पिता मानसिंह निषाद (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो भेण्डरी मौहापारा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश निषाद पारागांव काम करने गया था। शाम करीब 6.45 बजे घर जाने के लिए निकला था। तभी यह हादसा हो गया।

घटना इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। मृतक का सिर बुरी तरह से कुचला गया। उसके हाथ-पैर में भी गंभीर चोट लगी थी। अधिक खून बहने के कारण मौके पर ही कमलेश की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना करेली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
7 महीने में 6 से ज्यादा मौतें
तेज रफ्तार इन वाहनों से लगभग 7 महीने में इस रास्ते पर यह 6वीं मौत है। नशे में धुत चालक वाहनों को खूनी रफ्तार से चलाते हैं। जानकारी के अनुसार इससे पहले भी इस मार्ग पर हाइवा वाहनों से 5 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और कई मवेशी भी कुचले जा चुके हैं। कई बार रात के अंधेरे का फायदा उठाकर और कई बार सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर ये वाहन भाग निकलते हैं, हैरानी की बात यह भी है कि ये वाहन अब तक पकड़ में भी नहीं आए है। अब इसे क्या कहा जाए…..?
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR