आरंग ब्रेकिंग: रेत भरे हाइवा ने पति-पत्नी को कुचला, दोनों की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर जिले के आरंग क्षेत्र में रेत से भरी हाइवा वाहन ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया। इस हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते वक्त यह हादसा हो गया। घटना आरंग थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार अभनपुर क्षेत्र के ग्राम कोपेडीह निवासी बनवाली साहू (50 वर्ष) अपनी पत्नी लक्ष्मी साहू (45 वर्ष) के साथ ग्राम भलेरा में रिश्तेदार के यहां जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां से दोनों पति-पत्नी सोमवार को मोटरसाइकिल में सवार होकर गौरभाट जा रहे थे, तभी सियार माता मंदिर के पास गौरभाट की तरफ से आ रही मां भगवती ट्रेडर्स की तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी।
इस घटना में बनवाली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी लक्ष्मी साहू गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार हेतु आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
ब्रेक लगाने से बस से उछलकर गिरी महिला, पहिए के नीचे आने से महिला की मौत