ब्रेकिंग- लिफ्ट लेने खड़ा युवक को हाईवा ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- तेज रफ्तार हाईवा ने युवक को टक्कर मार दी है। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। युवक को कुचलने के बाद हाईवा खंभे से भी टकरा गई। हादसा बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के अनुसार कुम्हारखान का रहने वाला युवक सौरभ साहू (25) कुछ समय पहले से ड्राइवरी कर रहा था। गाड़ी चलाने शनिवार को भी वह बालोद गया था। वहां से शनिवार-रविवार दरमियानी रात को लौटकर वह वापस आ रहा था। इसी दौरान यह हादसा हो गया है।
बताया जा रहा है कि सौरभ बालोद से लिफ्ट लेकर तार्री-भर्दा गांव तक पहुंच भी गया था। मगर देर रात होने के कारण उसे इसके आगे के लिए लिफ्ट नहीं मिली। इस पर वह वहीं पर नेशनल हाईवे-930 के किनारे किसी का आने का इंतजार कर रहा था। तभी एक तेज रफ्तार हाईवा आया और उसने युवक को चपेट में ले लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा ने पहले युवक को टक्कर मारी। इसके बाद गाड़ी सीधे रोड किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसके सिर से काफी खून बह गया था। हादसे के बाद हाईवा चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला है। घटना में हाईवा के परखच्चे उड़ गए हैं।
आस-पास के लोगों ने रात को ही पुलिस को इस बात की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों को सूचना दी गई थी। पु्लिस की जांच में पता चला है कि सौरभ अपने माता पिता का एकलौता बेटा था। उसने कुछ साल पहले शादी कर की थी। जिससे उसका एक डेढ़ साल का बच्चा भी है। जिसके सिर से पिता का साया उठ गया है।

Related Articles

Back to top button