वक्ता मंच को युवा संस्था द्वारा “शिखर सम्मान 2025” से किया गया अभिनंदित, 3 दशकों से कर रहे विभिन्न रचनात्मक कार्य

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था “वक्ता मंच “को उसके द्वारा जारी उत्कृष्ट कार्यों हेतु  “युवा संस्था “की रजत जयंती के उपलक्ष्य में संपन्न एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया l रायपुर उत्तर के विधायक पुरंदर मिश्रा, छग दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया एवं छग कबीर पंथ के प्रमुख संत रविकर साहेब ने अपने कर कमलों से वक्ता मंच के पदाधिकारियों को यह गौरवशाली सम्मान प्रदान किया l

वक्ता मंच की ओर से संयोजक शुभम साहू, संरक्षिका ज्योति शुक्ला, उपाध्यक्ष दुष्यंत साहू एवं सहसचिव हेमलाल पटेल द्वारा इस गरिमापूर्ण सम्मान को ग्रहण किया गया l उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच विगत 3 दशक से भी अधिक समय से प्रदेश में अपनी सशक्त व दिशासूचक रचनात्मक गतिविधियों को जारी रखे हुए है l समाज सेवा, साहित्यिक कार्यक्रमों एवं छात्र – युवा पीढ़ी के मध्य रचनात्मक कार्यकलापों के माध्यम से उनकी प्रतिभा को बहुमुखी बनाने का कार्य इस मंच की प्रमुख विशेषता है l यह मंच प्रमुख भारतीय पर्वों को बाल आश्रमों, वृद्धाश्रमों, निराश्रित गृहों एवं कमजोर तबकों के मध्य पहुंचकर उत्सवित करता है l

वक्ता मंच ने किया आभार व्यक्त 

यातायात, मतदान, वृक्षारोपण,कोरोना, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर मंच द्वारा नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते है l विभिन्न विधाओं की प्रतिभाओं को दूर – दराज से चिन्हित कर उनको सम्मानित व प्रोत्साहित करने का कार्य भी वक्ता मंच द्वारा सफलतापूर्वक जारी है l इसके अलावा निर्धन प्रतिभावान छात्रवृत्ति, गर्मियों में सकोरा वितरण, ठंड में कंबल वितरण, रक्तदान, अस्पताल परिसरों में निःशुल्क भोजन वितरण जैसे समाज सापेक्ष कार्य भी समय – समय पर किये जाते है l

वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने इस सम्मान हेतु युवा संस्था के प्रमुख एम राजीव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस सम्मान से अब संस्था की जिम्मेदारी और बढ़ गई है l उन्होंने इस सम्मान को टीम वक्ता मंच के प्रत्येक कार्यकर्ता को समर्पित करते हुए कहा है कि इससे हमारी टीम के प्रत्येक साथी का उत्साहवर्धन हुआ है जिससे आगामी दिनों संस्था की सेवाभावी गतिविधियों का और अधिक विस्तार करने हेतु प्रेरणा प्राप्त हुई है l

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

वक्ता मंच द्वारा राज्य स्तरीय पत्रकारिता गौरव सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन, नवापारा नगर के पत्रकार भी हुए सम्मानित

Related Articles

Back to top button