NH 30 पर ट्रक-कार और स्कूटी की भीषण टक्कर, एक की मौत, 6 लोग घायल
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- NH-30 पर तेज रफ्तार ट्रक-कार और स्कूटी की भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हुए है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार फरसगांव क्षेत्र के ग्राम बोरगांव के पास ट्रक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के पीछे चल रही एक स्कूटी भी चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीसी 5162 रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहा था। उस दौरान कार क्र. सीजी 04 एनएम 7144 जगदलपुर से रायपुर की ओर एवं स्कूटी चालक कुल्हाड़गांव निवासी घुड़व राम अपनी पत्नी और बच्ची के साथ फरसगांव से कुल्हाड़गांव की ओर जा रहा था।
पेड़ से टकराई ट्रक
इस दौरान बोरगांव पुलिस कैंप के पास तीनों में भिड़ंत हो गई। ट्रक और कार के टक्कर होने के बाद ट्रक पेड़ में जा टकराई और बुरी तरह छतिग्रस्त हों गई। वहीं कार के अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
कार चालक की मौके पर मौत
घटना में कार कार का चालक रायपुर निवासी विजय चैतवानी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो महिलाएं और दो बच्चे घायल हो गए। स्कूटी पर सवार तीनों को भी चोटें आईं। घटना की सूचना के बाद फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा गया। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JX915fd2qkkF6jzTiG0R0W
अन्य खबर भी जरूर पढ़े
दर्दनाक सड़क हादस: कार और ट्रक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, दो की मौत, 5 लोगों घायल