रेत से लदे दो हाइवा में भीषण टक्कर, हेल्पर की दर्दनाक मौत, चालक की हालत गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रेत से लदे दो हाइवा वाहनों की भीषण टक्कर हुई है। इस हादसे में एक हाइवा का कंडक्टर (हेल्पर) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक वाहन में ही फंसा रहा, जिसे घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भीषण था कि हाइवा के परखच्चे उड़ गए। घटना धमतरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, धमतरी में पंजाब थ्रेशर वेल्डिंग दुकान के पास रेत से लदा एक हाइवा सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अन्य हाइवा ने खड़े वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हाइवा का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक और हेल्पर दोनों गाड़ी के केबिन में फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई।
5 घंटे बाद निकाला गया
गैस कटर और क्रेन की मदद से करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक और कंडक्टर को किसी तरह बाहर निकाला गया। दोनों को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कंडक्टर को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान डोंगरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुखरी निवासी लकी यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई है। हाइवा चालक उमेश दास (32 वर्ष) की हालत गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
ओवरटेक के चक्कर में ट्रक से टकराया ट्रेलर, दो सगे भाइयों की मौत, गाड़ी के उड़े परखच्चे