बिग ब्रेकिंग – भीषण सड़क हादसा एक ही परिवार के 06 की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, होली के त्योहार पर पसरा मातम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है जहां ट्रक और कार के आमने सामने टक्कर होने से एक ही परिवार के छ: लोगों की मौत हो गई है। वहीं ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से मृतक व घायलो को बाहर निकाला। होली के त्योहार पर खुशियों की जगह परिवार में मातम छा गया। मामला महासमुंद जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक ताहर सिंग ठाकुर राजस्व निरीक्षक थे और रायपुर में अपनी पुत्री से मिलकर वापस बागबाहरा जा रहे थे। तभी एन एच 353 पर ओंकारबंद के पास उनकी कार कार क्रमांक CG 04 QA 4757 और बागबाहरा से महासमुंद आ रही ट्रक क्रमांक HR 56 B 7341 की आमने- सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार के सामने बोनट इंजन और चक्के भी इधर उधर बिखर गए।
कार में सवार ताहर सिंग ठाकुर उम्र 52 वर्ष और उसके परिवार के बिन्देश्वरी ठाकुर उम्र 48 वर्ष, वैभवी ठाकुर उम्र 19 वर्ष , तृप्ति ठाकुर उम्र 32 वर्ष, सरोजनी ठाकुर उम्र 37 वर्ष एवं कार चालक सूरज कंसारी उम्र 30 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस घटना में ट्रक चालक भी गंभीर रुप से घायल हो गया।
घटना की सूचना आसपास के लोगों ने तुरंत खल्लारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर मृतक व घायल ट्रक चालक को बाहर निकाला। मृतको को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागबाहरा भेजा गया और घायल ट्रक चालक को महासमुंद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरे मामले में गरियाबंद में एक की मौत
वहीं दूसरे मामले में राजिम-गरियाबंद मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में मौके पर ही एक कार सवार की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार पोंड निवासी परमानन्द ध्रुव उम्र 43 वर्ष गुरुवार को होली में अपने पुत्र को लेकर मैनपुर से वापस पोंड आ रहे थे। दोपहर को बारूका के पास उनकी स्विफ्ट कार तेज रफ्तार होने के कारण नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां परमानन्द को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दोनों ही घटनाओं में होली के त्योहार पर जहां खुशियां बिखरनी चाहिए थी उसकी जगह परिवार में मातम छा गया है। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK
यह खबर भी जरुर पढ़े
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, एक की हालत नाजुक, तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई