चाकू की नोक पर अपहरण, तीन दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म! विरोध पर बेरहमी से पीटता रहा आरोपी, गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादीशुदा महिला को अगवा कर तीन दिनों तक बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी ने चाकू की नोक पर महिला को रास्ते में रोका, उसका मुंह बांधकर रातभर झाड़ियों में छिपाए रखा, फिर धमकाकर अपने किराये के मकान में ले गया। विरोध करने पर मारपीट की और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर तीन दिनों तक शारीरिक शोषण करता रहा। मामला रायगढ़ जिले के महिला थाना क्षेत्र का है।
रास्त रोककर बनाया बंधक
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता की आरोपी दीपक दास मानिकपुरी (29) से पहचान उसकी सहेली के जरिए हुई थी। सहेली के बातचीत बंद करने के बाद आरोपी दीपक दास महिला को परेशान करने लगा। कई बार फोन कर और रास्ते में रोककर उससे बात करने का दबाव बनाने लगा। 28 नवंबर की शाम वह महिला के घर लौटते समय स्कूल के पास पहुंचा। चाकू दिखाकर धमकाया, विरोध करने पर मारपीट की और जबरदस्ती स्कूल के बाथरूम के पीछे झाड़ियों में ले जाकर उसका मुंह कपड़े से बांध दिया।
किराये के कमरे में तीन दिनों तक किया शोषण
रातभर वहीं रखा और दुष्कर्म किया। रात में ही आरोपी ने पीड़िता को भगवानपुर स्थित अपने किराए के कमरे में ले गया और तीन दिन तक कैद में रखकर लगातार शोषण करता रहा। विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की गई और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर खामोश रहने पर मजबूर किया गया। महिला के आंख और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। लगातार प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने जान बचाने के लिए आरोपी को झांसा दिया कि वह उसके साथ रहने को तैयार है।
चंगुल से भागकर पहुंची थाने
30 नवंबर की दोपहर आरोपी उसे खाना खिलाने बाहर ले गया। इसी दौरान वह उसकी नजर बचाकर भाग निकली और घर पहुंचकर पति को घटना बताई। 1 दिसंबर को पीड़िता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही महिला थाना प्रभारी दीपिका निर्मलकर ने टीम के साथ आरोपी की तलाश शुरू की और उसे भगवानपुर के किराए के घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नाबालिग लड़की का अपहरण कर दो दिनों तक किया दुष्कर्म, जंगल ले जाकर बनाया बंधक, आरोपी गिरफ्तार











