कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर, बाइक मे लगी आग, दो की मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले मे भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। भिड़ंत के बाद बाइक में आग लग गई। पूरी घटना सूरजपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के तिलसिवां गांव की है।
जानकारी के अनुसार जानकारी के मुताबिक, जितेंद्र कुमार राजवाड़े और लेखन राजवाड़े ग्राम चिरगुड़ा के रहने वाले थे। शनिवार को अपनी बहन के घर सूरजपुर के तिलसिवां गांव गए हुए थे। दोनों रात को चिरगुड़ा अपने घर वापस जाने के लिए निकले थे। उसी दौरान सामने से आ रही एक कार से आमने सामने टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे। मौके पर ही एक की मौत हो गई वही दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई ।
बाइक मे लगी आग
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गयी। घटना के बाद एनएच- 43 मे कुछ देर तक आवागमन बाधित हो गया । फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग आग बुझाई । सूचना पर कोतवाली पुलिस घटना स्थल पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गयी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/C7QN0NrnwpXJTuXhHzgeBA
यह खबर भी जरूर पढ़े
ट्रक और कार के बीच जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, जानिए पूरा मामला