सेप्टिक टैंक में मिला मानव कंकाल, हत्या कर शव छिपाने की आशंका, 5 घंटे की मशक्कत के बाद दो दर्जन से ज्यादा हड्डियों के टुकड़े बरामद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– सेप्टिक टैंक से नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद टैंक से एक-एक कर दो दर्जन से ज्यादा हड्डियों के टुकड़े निकाले। कंकाल महिला का है या पुरुष का, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस ने कंकाल को फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। पूरा मामला धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार ग्राम भोयना के सुनसान इलाके में गत्ते का गोदाम जो कि 3-4 साल से बंद था। शनिवार सुबह नापजोख करने के लिए कुछ लोग यहां पहुंचे हुए थे। तभी टैंक खुला देखा गया, जिसमें सिर का ऊपरी हिस्सा नजर आया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। टैंक पूरी तरह मिट्टी से भरा था। पुलिस ने स्थानीय मजदूरों की मदद ली। करीब 4 फीट गहराई तक खुदाई करवाई गई। इस दौरान एक-एक कर हड्डियां बाहर निकाली गईं।

पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लिया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी मौके पर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में अनुमान है कि कंकाल करीब 4 साल पुराना हो सकता है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह किसका कंकाल है और मौत कैसे हुई। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब 5 साल पहले दर्ज गुमशुदगी की फाइलें खंगाल रही है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

तालाब किनारे मिला नर कंकाल, रस्सी से बंधा आधा हिस्सा पानी में डूबा मिला, हत्या की आशंका

Related Articles

Back to top button